राजस्थान
अगले चौबीस घंटो के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राजस्थान के चार शहरों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट यानी भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं झालावाड़, कोटा और करौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर में बीती रात को अच्छी बरसात हुई तो बारां में सुबह बूंदाबांदी हुई। बारां जिले में एक ट्रक उफनती पार्वती में पलट गया। ड्राइवर व खलासी ने तैर कर अपनी जान बचाई। ट्रक में सात लाख रुपए की खाद भरी थी। ट्रक बूंदी से खाद लेकर बारां जिले के जलवाड़ा जा रहा था। दैगनी पुलिया पर डेढ़ फीट पानी बह रहा था। पुलिया पर गड्ढ़े थे। पुलिया पार करते समय ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक नदी में जा गिरा। ड्राइवर और खलासी ने तैर कर जान बचाई। वहीं बारां की परवन नदी भी उफान पर है। परवन पर नेशनल हाईवे 90 कलमोदिया के पास रपट पर एक से डेढ़ फीट पानी का बहाव बना हुआ है।