मनोरंजन
जयपुर के ऐतिहासिक जैम सिनेमा पर हुआ आर्यन जिफ़ – 2019 का भव्य आगाज

राजधानी जयपुर में कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी डी कल्ला और 25 देशों के फ़िल्मकारों ने शुक्रवार 18 जनवरी को शाम 5 बजे, ऐतिहासिक जैम सिनेमा पर मिलकर आर्यन जिफ़ का उद्घाटन किया। डॉ. प्रकाश चन्दवानी ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शाम की शोभा बढ़ाई, वहीं राजीव अरोड़ा, जय सिंह सेठिया, डॉ. ईश मुंजाल, रॉबिन भट्ट तथा विदेशी फ़िल्मकारों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की।
डॉ. बी.डी. कल्ला ने जिफ – २०१९ को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिफ – २०१९ ने राजस्थान को नई पहचान दी है। डॉ.कल्ला ने हनु रोज़ को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि यह फिल्म समारोह आने वाले वर्षों में राजस्थान की कला और संस्कृति को और अधिक बढ़ावा देगा।
जिफ – २०१९ के संस्थापक हनु रोज के लिए यह अवसर ख़ुशी का मौक़ा था, वहीं ग़म से भर देने वाला पल भी। उन्होने बेटे आर्यन को याद करते हुए कहा कि वे इस सफ़र को आगे बढ़ाएँगे। भले ही वे ग़म में हैं, लेकिन इस यात्रा को बनाए रखेंगे। हनु रोज़ ने सभी मेहमानों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया।
विदेशी मेहमानों में – जर्मनी से क्रिस्टीयन जिल्का, बोसनिया से विंको लाओटोविक, इटली से नोरा जेइनिके, ट्यूनिशिया से निधल चट्टा, सिंगापुर से शिल्पा कृष्णन शुक्ला, रोमानिया से स्टेला पेलिन, यू.एस.ए. से किकि शक्ति, स्विट्जरलैण्ड से युए श्वार्जवाल्डर, नेपाल से बिकास न्यूपाने, क्विन कनाले, यू.एस.ए. से नोइल डॉक्सटेडर, पाकिस्तान से जवाद शरीफ, ब्राजील से टिआगो अराकिलियन, श्रीलंका से सिवामोहन सुमंथी, ब्राजील से लुली गर्बेज, अफगानिस्तान से अर्जु कदेरी, यमन से अमर गमल, कनाडा से जोएकिम जुटी, पेट्रिशिआ ग्रुबेन, कनाडा से मार्टिन गॉटफ्रिट, यू.के. से एलिजाबेथ कॉफे, इटली से टोमासो कोट्रोनइ, कम्बोडिया से मनीष शर्मा, मॉरीशस से हरीकृष्णा अनेनदेन, फ्रांस से जीन – बाप्टिस्टे ड्यूसेक्स, ईरान से होसिन नुरी, साउथ अफ्रिका से शशिका मुरूथ, पॉल ट्रॉटमैन, फ्लोरेंस ट्रोटमैन और यू.एस.ए. से भरत कुमार बालेमाने शरीक हुए।
जिफ – 2019 का लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड फेमस बॉलीवुड लेखक रॉबिन भट्ट को दिया गया। रॉबिन भट्ट ने दिल है की मानता नहीं, बाजीगर, क्रिश, मेला, चेन्नई एक्स्प्रेस, जैसी 77 फिल्में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को दी है। बाजीगर फ़िल्म के लिए श्री भट्ट को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिल चुका है। वर्तमान में आप स्क्रीन रायटर्स एसोशियसन, मुंबई के अध्यक्ष हैं।
बांग्लादेश की फिल्म सिनसियरली योर्स, ढाका से जिफ का आगाज़ हुआ। इस फिल्म का निर्देशन 11फिल्म डायरेक्टर्स ने किया है। 134 मिनट की ये फिल्म बंगाली भाषा में है जिसके क्रिएटीव प्रोडयसर अब्बू सईद ईमोम हैं। इमों जिफ में पहले भी भाग ले चुके हैं। फिल्म की कहानी बांग्लादेश की राजधानी ढाका की गलियों से रुबरू करवाती है, जिसमें टूटे सपने और रिश्तों की कहानी है। पहले दिन राजस्थान से तनमय सिंह की मरलीन लाईटस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।