दुनिया
बीजिंग प्रेस ब्रीफिंग में छाया भारत का मुद्दा,52 बार लिया गया भारत का नाम

MM NEWS TV – बीते कुछ हफ्तों से सिक्किम से लगी भारत और चीन की सीमा के पास तनाव की स्थिति बनी हुई है. ये इलाक़ा भूटान की सीमा से भी लगा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बयानबाज़ी का दौर थमता हुआ नहीं दिख रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में भारत का मुद्दा इस कदर छाया हुआ था कि भारत का नाम 52 बार लिया गया.
बीजिंग का कहना है कि भारत-चीन सरहद के सिक्किम और तिब्बत वाले हिस्से में सीमाओं का निर्धारण ब्रिटिश काल (1890) में ही हो चुका है. चीन का दावा है कि इस सिलसिले में सबूत के तौर पर उसके पास चीन के प्रीमियर जाउ इनलै को लिखी जवाहरलाल नेहरू की चिट्ठी भी है.चीन के विदेश मंत्रालय के सामने नेहरू की उसी चिट्ठी का हवाला देकर ये सवाल भी रखा गया गया कि चीन के नक्शे में भूटान का एक बड़ा हिस्सा तिब्बत का दिखाया गया है और इस मसले पर भारत और चीन के बीच वार्ता की बात भी कही गई है.जिसका जवाब चीन के प्रवक्ता ने ये कहकर टाल दिया कि उन्हें इस चिट्ठी के बताए गए पहलू के बारे में जानकारी नहीं है.