खेल
भरतपुर के कार्तिकेय ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और जूनियर वर्ग में सिल्वर मैडल जीता- MM NEWS TV

MM NEWS TV – राजस्थान में भरतपुर के होनहार शूटिंग खिलाडी कार्तिकेय राजस्थान ओपन स्टेट प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और जूनियर वर्ग में सिल्वर मैडल जीता है। करीब 17 साल के कार्तिकेय ने पिछले दो साल की भीतर 12 पद जीते हैं। अब वे 26 जुलाई से आयोजित कुमार सुरेंद्रसिंह शूटिंग टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं। इसमें सफल होने के बाद वे दो ट्रायल के बाद काॅमनवेल्थ में खेलने के लिए चयनित हो जाएंगे। उम्मीद इसलिए ज्यादा है, क्योंकि उनका स्कोर 600 में से 574 अंक है, जो शानदार करियर का परिचायक है।
कार्तिकेय कहते हैं उनका सपना ओलंपिक है और इसके लिए वे सीढ़ी दर सीढ़ी प्रतियोगिताओं को उसी गंभीरता से ले रहे हैं। 4 स्वर्ण, 4 रजत 4 कांस्य पदक इसीसाल काॅलेज में आए कार्तिकेय ने अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 पदक जीते हैं। इनमें इनमें 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक हैं।
उन्होंने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, अखिल भारतीय कर्ण सिंह शूटिंग प्रतियोगिता में यूथ और जूनियर में स्वर्ण एवं रजत, अखिल भारतीय महावीर टॉप शॉट में स्वर्ण रजत, अखिल भारतीय कर्ण सिंह जूनियर में दो कांस्य, केवी नेशनल में दो साल स्वर्ण रजत तथा ओपन स्टेट में स्वर्ण रजत पदक जीता है।