राजस्थान
राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान मे महिलाओं ने किया गणगौर पूजा व्रत
राजस्थान
20 Mar, 2018 03:22 PM

राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान मे आज चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन गणगौर का त्योहार मनाया गया ।गणगौर का पूजन 16 दिन और सिंजारा त्यौहार महिलाओं ने श्रद्धा के साथ मनाया। गणगौर पूजा व्रत किया। उसे गौरी तृतीया व्रत भी कहा जाता है ।यह भी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने पार्वती को तथा पार्वती ने सभी स्त्रियों को सौभाग्य का वरदान दिया था। उसी के कारण तब से गणगौर त्यौहार मनाया जाता है ।विवाहित महिलाओं ने अपने पति के स्वस्थ और लंबी उम्र की कामनाओं के लिए व्रत किया। महिलाओं ने गणगौर के 1 दिन पहले सिंजारा मनाया। सिर पर कलश लिए मंदिरों में एकत्र होकर यात्रा निकाली।
Follow and like us: