लाइफस्टाइल
जयपुर में रैनी फैशन शोकेस का पहला ऑडिशन हुआ
लाइफस्टाइल
06 Jul, 2018 06:55 AM

राजधानी जयपुर में आगामी 20 जुलाई को राजस्थान के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान मीडिया मल्टीनेट की ओर से आयोजित होने जा रहे ” रैनी फैशन शोकेस ” का पहला ऑडिशन आज सोमवार 2 जुलाई को जगतपुरा स्तिथ सिंह किचन्स में आयोजित किया गया जिसमे जयपुर के न्यूकमर और प्रोफेशनल मॉडल्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ऑडिशन का जजमेंट रश्मि याग्निक , नवदीप सिंह , राज शर्मा और ममतेश कुमार ने किया कोरिओग्राफी शालिनी अभय ने की

रैनी फैशन शोकेस के आयोजकों ने बताया की जयपुर मे रैनी सीजन शुरू हो चुका है खासतौर पर जयपुर की बरसात को सेलिब्रेट और बारिश के मौसम में खास तोर पर पहने जाने वाले ऑउटफिट्स को जयपुरराइट्स के लिए शोकेस करने के लिए यह फैशन शो 20 जुलाई को सी स्कीम स्तिथ लोल कैफ़े में आयोजित किया जा रहा है ऑडिशन में सलेक्ट होने वाले मॉडल्स को ग्रूमिंग,वॉक और पर्सनलिटी डवलपमेंट की ट्रेनिंग इंडस्ट्री के दिग्गज मॉडल्स द्वारा दी जाएगी दी जाएगी और शो में पार्टिसिपेंट्स करने का अवसर दिया जायेगा

Follow and like us: